Holi Special Trains: होली पर दौड़ेंगी स्पेशल 51 ट्रेनें, जानें रूट

Shri Mi
4 Min Read

Holi Special Trains: अगले सप्ताह होली का त्योहार मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर हर कोई तैयारियों में जुटा है। अगर आप होली कहीं कोई काम धाम करते हैं और होली पर घर आने की सोच रहे तो फिर आने-जाने की टेंशन ना लें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Holi Special Trains/अगर आप होली पर घर पहुंचने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर बहुत ही काम की साबित होने वाली है। होली के खास त्योहार के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से कुछ बड़ी तैयारी कर ली है, जहां आपको यात्रा करने के लिए आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

होली पर भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। होली पर यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए 20 और अतिरिक्त ट्रेने चलाने का फैसला लिया है। किन शहरों में किस तारीक को ट्रेनें चलाई जाएंगी।

आप किसी दूसरे शहर या राज्य में जॉब या कोई काम करते हुए होली का त्योहार घर बनाने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें। भारतीय रेलवे की तरफ से 20 और अतिरिक्त ट्रेनें संचालित कर दी हैं। इससे पहले 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की सूचना दी थी। इस हिसाब से अब 51 जोड़ी होली स्पेशल गाड़ियां चलाने का काम किया जाएगा।Holi Special Trains

उत्तर रेलवे ने फिरोजपुर डिवीजन के हवाले से जानकारी दी है कि नई दिल्ली त्योहार फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 22 मार्च और 29 मार्च को चलाया जाएगा। जम्मू-कश्मीरके शहीद कैप्टन तुसार महाजन रेलवे स्टेशन उधमपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन 11 बजकर 45 मिनट नई दिल्ली से आरंभ होगी।

आगामी सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर वापस लौट जाएगी। इसके अलावा माता वैष्णो देवी-कटरा-नई दिल्ली त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 24 मार्च और 32 मार्च को चलाई जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से रात करीब 11 बजकर 45 मिनट रवाना होकर आगामी दिन सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर वापस होगी।

इसके अलावा श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 24 मार्च और 31 मार्च को चलेगी। यह स्पेशन ट्रेन कटरा से रात 11 बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर आगामी दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर वापस लौटेगी। सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 मार्च 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलाई जाएगी। गाड़ी सूबेदारगंज स्टेशन से जम्मू के लिए शाम 4 बजकर 10 मिनट पर वापस हो जाएगी।ट्रेन का टिकट कई तरीकों से आप बुकिंग कर सकते हैं, जिसके लिए आपको कहीं भी परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। अगर आपको जल्द ही फटाफट रेलवे टिकट की बुकिग करनी है तो आप इंडियन रेलवे कै कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के रेल कनेक्ट ऐप के माध्यम रेलवे टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।Holi Special Trains

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close