08 Mar 2021
आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
खरगोन-मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकन गांव थाने के नगर निरीक्षक समेत नौ पुलिसकर्मियों की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।भीकन गांव के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ मनोज निराले ने कल बताया कि पहले दो पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। कल भीकनगांव थाने के 25 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें नगर निरीक्षक समेत सात और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी 9 पुलिस कर्मियों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई जा चुकी थी और एक-दो दिन में दूसरी वैक्सीन भी लगाई जानी थी।