MP News-सात दिन से चल रही नर्सिंग स्टॉफ की हड़ताल समाप्त ,काम पर लौटेंगे नर्सिंग ऑफिसर

Shri Mi
2 Min Read

MP News/भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्स एसोसिएशन ने चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से बातचीत के बाद हड़ताल वापस ले ली है। श्री सारंग ने कहा कि नर्सिंग स्टॉफ की मांगों का समाधान करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी, जिसमें एसोसिएशन के सदस्य शामिल होंगे। वित्त विभाग को दो मांगों के प्रस्ताव भेजे जाएंगे, जिस पर विभाग विचार करेगा। 6 महत्वपूर्ण मांगों पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा हुई और एक निष्कर्ष निकाला गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि सीएम शिवराज सिंह चौहान से शनिवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी।

आज स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद आज स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात के बाद हडताल खत्म करने का फैसला लिया गया। नर्सें पिछले सोमवार से हड़ताल पर थीं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जाट ने कहा कि मंत्री श्री सारंग से चर्चा के दौरान एसोसिएशन की विभिन्न मांगों पर सहमति बन गई है।

राज्य वेतन आयोग से दो ग्रेड पे एवं नर्सिंग स्टाफ के रात्रि कालीन आकस्मिक भत्ते सहित वित्त विभाग से संबंधित चर्चा की जायेगी। मंत्री श्री सारंग से मुलाकात के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। अब हड़ताल को खत्म कर दिया गया है और सभी नर्स काम पर लौट रही हैं।MP News

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close