MP News-नदी से शव निकालने के दौरान टीआई नदी में डूबे, उपचार के दौरान मौत

Shri Mi
3 Min Read

MP News/देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई की नदी में पड़े शव को निकालने के प्रयास के दौरान डूबने से मौत हो गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताया जाता है कि टीआई राजाराम वास्कले जामनेर नदी में किसी शव के मिलने की सूचना पर पहुंचे थे। पानी में कूदकर शव निकालने की कोशिश में वह खुद डूबने लगे।

मौके पर मौजूद पुलिस बल और ग्रामीणों ने उन्हें रस्सी डालकर निकाला और तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान वे जिंदगी की जंग हार गए और उनकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार टीआई को सूचना मिली थी कि जामनेर नदी पर बने स्‍टाप डैम में एक शव पड़ा हुआ है। वे पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पानी में कूदकर शव निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे संतुलन बिगड़ने से गहरे पानी में चले गए और फंस गए। इस पर मौके पर मौजूद जवानों और ग्रामीणों ने रस्सी डालकर काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और उपचार के लिए हरदा ले गए।

जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। टीआई की मौत की सूचना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। पूरे थाना स्टाफ का  तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

उनके निधन पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने दुःख व्यक्त कर संवेदना जताई है। बताया जा रहा है कि वास्कले उज्जैन में भी पदस्थ रह चुके थे। उनकी कार्यशैली की वरिष्ठ अफसर भी प्रशंसा करते थे।

घटना की सूचना मिलने पर कृषि मंत्री कमल पटेल, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, नेमावर नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक राजाराम वास्कले को माला और फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि परमपिता उनकी आत्मा को शांति दे और अपने चरणों में स्थान दे। साथ ही उनके परिवारजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें।

खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि हादसा नेमावर अस्पताल से करीब 5 किलोमीटर दूर हुआ। उन्हें वहां से अस्पताल लाने के दौरान ही उनकी सांसें टूट गई थीं। उन्होंने कहा कि टीआई वास्कले मध्यप्रदेश के एक होनहार और जांबाज पुलिसकर्मी थे। उनकी मौत दुःखद हादसा है। राजाराम वास्कले बड़वानी जिले के निवासी थे। उनकी एक माह की बेटी और 4 साल का बेटा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close