MP News-शनिवार और रविवार को भी कार्यालय खोले और लंबित प्रकरणों का निराकरण करें

Shri Mi
2 Min Read

MP News/कलेक्टर आशीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 की जिला अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त केव्हीएस चौधरी कोलसानी, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, एडीएम, एसडीएम और विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि शनिवार और रविवार को भी अधिकारी कार्यालय में बैठकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करें।कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवकाश के दिन भी कार्यालय में बैठे और जनसेवा अभियान के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के लिए आवेदकों से फोन पर चर्चा करें

आवश्यक होने पर ऑफिस बुलाए और संतुष्टि के साथ आवेदन का निराकरण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आने वाले आवेदनों पर अलग से कार्यवाही करें उसके लिए 15 जून तक का समय निर्धारित किया गया है जो सेवाए तुरंत दे सकते है उनको अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाए।

शेष में पात्रता अनुसार 15 जून तक कार्यवाही करें। पुराने सभी आवेदनों पर 31 मई तक निराकरण किया जाना अनिवार्य है इसमें लगातार काम किया जाए।

सीएम हेल्पलाइन की 15 अप्रैल तक की शिकायतों को अनिवार्य रूप से शून्य करना है। इसके लिए विभागों के जिला अधिकारी विभागीय स्तर कार्यवाही कर प्रकरणों को निराकृत किया जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close