Google search engine

    पीयूष गोयल ने अफसरों से पूछा-क्यों पटरी छोड़ रही रेल,अब बनेंगे सिर्फ HLV कोच

    Irctc, Railway, Indian Rail, Rail, Tatkal Reservation, Tatkal Booking, Tatkal Ticket, Booking Rules,,Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,

    railwaal_picasa- Copyनईदिल्ली।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेनों के संचालन में सुरक्षा के मुद्दे पर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ उच्‍चस्‍तरीय बैठक की।जिसमे सुरक्षा की विस्‍तृत समीक्षा भी की गई।इसके अलावा रेल मंत्री ने सुरक्षा को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने पर जोर दिया है।रेल मंत्री ने मानव रहित लेवल क्रॉसिंग और ट्रेनों के पटरी से उतरने की समस्‍या को दूर करने के लिए तत्‍काल उपाय करने का निर्देश दिये।रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेनों के संचालन में सुरक्षा उपायों की विस्‍तृत समीक्षा करने के लिए रेलवे बोर्ड के वरिष्‍ठ अधिकारियों और रेलवे बोर्ड सुरक्षा निदेशालय के सदस्‍यों के साथ विस्‍तार से बैठक की।

    Join WhatsApp Group Join Now

                              बैठक में सुरक्षा के बारे में विस्‍तृत प्रस्‍तुति दी गई। बैठक में हाल ही में हुई अनेक ट्रेन दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में बारीकी से विश्‍लेषण किया गया। बैठक में रेल मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी जानी चाहिए और इस मोर्चे पर किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

                               दुर्घटना के जिन दो कारणों की प्रमुख रूप से पहचान की गई उनमे मानव रहित लेवल क्रॉसिंग,पटरियों में खराबी के कारण ट्रेन का पटरी से उतरना।बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि ट्रेनों के पटरी से उतरने के कारणों की पहचान की जाए, जो ट्रेन दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है।

                           रेल मंत्री ने ट्रेनों के संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे बोर्ड को निर्देश दिए है उनमें आज से एक वर्ष के भीतर समूचे भारतीय रेलवे नेटवर्क पर सभी मानव रहित लेवल क्रॉसिंग को तेजी से हटा दिया जाए।पटरियों को बदलने/उनके नवीनीकरण के कार्य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी जाए और जहां पर नई लाइनों का निर्माण होना है वह उन स्‍थानों पर किया जाए, जो दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील हैं और जहां पटरियों को बदला जाना है।

                           रेल मंत्री ने कहा कि नई पटरियां खरीदने के कार्य में बड़े पैमाने पर तेजी लाई जाए, ताकि नई लाइनों के निर्माण का कार्य समय पर पूरा हो सके।परम्‍परागत आई सी एफ डिजाइन कोच का निर्माण रोक दिया जाए और केवल नये डिजाइन के एल एच बी कोच बनाए जाएं।इंजनों में कोहरा रोधक एल ई डी लाइटें लगाई जाएं, ताकि कोहरे के मौसम के दौरान ट्रेनों का संचालन सुरक्षित तरीके से हो सके।रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड को निर्देश दिया कि वह नियमित आधार पर इस कार्य योजना के कार्यान्‍वयन की निगरानी करे।

    close
    Share to...