Natural Detox Drink-गाजर, टमाटर, चुकंदर का जूस पीने के फायदे

Shri Mi
3 Min Read

Natural Detox Drink/सब्जियां खाने की सलाह तो हर कोई देता है और इसके फायदे भी हम सब को पता है. बाजार में कई ऐसी सब्जियां मिलती है जिनके जूस पीने से आप हेल्दी रहने के साथ स्किन को भी ग्लोइंग बना सकते हैं. सब्जियों से बने ये जूस सेहत के लिए तो बेहतर होते ही हैं साथ ही स्वाद से भी भरपूर होते हैं. सलाद में खाए जाने वाले गाजर और चुकंदर का जूस बनाकर आप पी सकते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Natural Detox Drink/इससे शरीर में खून की कमी भी दूर होगी साथ ही आप कई अन्य बीमारियों से भी दूर रहेंगे. इस जूस में आप टमाटर मिलाकर इसे और भी हेल्दी बना सकते हैं. ये जूस आप अपने परिवार के हर वर्ग के इंसान को पिला सकते हैं. इससे आपके शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स की कमी नहीं होगी.

गाजर, टमाटर, चुकंदर का जूस पीने के फायदे/Natural Detox Drink

ये तीनों सब्जियां आयोडीन, आयरन, जिंक, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इससे आपकी इम्यूनिटी तो बढ़ती ही है साथ ही आप कई गंभीर बीमारियों से भी बचे रहते हैं. इसके साथ गाजर, टमाटर जैसी सब्जियों में विटामिन ए, बी, बी2, बी1 और कैरोटीन भी पाया जाता है. ये पोषक तत्व आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखते हैं.

खून की कमी होती है दूर

शरीर से खून की कमी दूर करने के लिए आप इस वेजीटेबल जूस को रोजाना अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. शरीर में खून की कमी होने पर आपको एनीमिया की शिकायत हो सकती है. ऐसे में शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने के लिए आप गाजर, टमाटर और चुकंदर का जूस पिएं. इसके साथ ही जिन लोगों को अक्सर थकान और कमजोरी महसूस होती है उन्हें भी इस जूस को अपने डेली रुटीन में जरूर शामिल करना चाहिए.

बॉडी नेचुरल तरीके से होती है डिटॉक्स/Natural Detox Drink

वेट लॉस के लिए आप हेल्दी जूस का ऑप्शन तलाश रहे हैं तो इसे आप अपने डेली डाइट में जरूर शामिल करें. इस जूस को रोजाना पीने से बॉडी नेचुरल तरीके से डिटॉक्स हो जाती है. शरीर में मौजूद सारी गंदगी को ये जूस बाहर निकालने में मदद करता है. दरअसल, इस वेजिटेबल जूस में फाइबर की मात्रा अधिक और कैलोरी की मात्रा कम होती है इस वजह से आप इसे वोट लॉस रुटीन में भी शामिल कर सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close