New College-मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति,डूंगरपुर के साबला में खुलेगा नवीन राजकीय महाविद्यालय, 21 पदों का सृजन

Shri Mi
1 Min Read

New College/जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर के साबला में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। साथ ही श्री गहलोत ने महाविद्यालय के संचालन के लिए नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रस्ताव के अनुसार, डूंगरपुर जिले के साबला में 4.50 करोड़ रूपए की लागत से महाविद्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा।

महाविद्यालय के संचालन के लिए प्राचार्य, पुस्तकालयध्यक्ष, शारीरिक शिक्षक, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-प्रथम, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सूचना सहायक, वरिष्ठ सहायक, प्रयोगशाला वाहक, प्रयोगशाला सहायक तथा बुक लिफ्टर के 1-1, सहायक आचार्य के 7, कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2-2 पद सहित कुल 21 पदों को सृजन किया जाएगा।New College

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस वर्ष अपने डूंगरपुर दौरे के दौरान साबला में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी।

उक्त घोषणा की क्रियान्विति में यह मंजूरी दी गई है। श्री गहलोत की इस मंजूरी से क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी तथा वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।New College

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close