यूएई से बिलासपुर लौटे दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव,जांच के लिए भेजा गया सैंपल

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर। हाल ही में युएई से लौटे गोल बाजार निवासी एक दंपत्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। ओमीक्रोन जांच के लिए उनका सैम्पल भुवनेश्वर लैब भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग को ऐसे 3 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमी क्रोम को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। विदेश से अब तक 180 लोग जिले में लौटे हैं। इन सभी संदेहियों की rt-pcr जांच की जा चुकी है। इन्हीं में गोल बाजार निवासी 40 वर्षीय पति और 35 वर्षीय पत्नी शामिल है।वे 3 दिन पहले ही यूएई से लौटे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच किया गया ।इनमें दोनों के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।उन्हें उनके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। घर के बाहर पर्चा भी चिपका दिया गया है। विदेश से लौटे अब तक 180 लोगों में 5 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। सभी के सैंपल ओमिक्रोन जांच के लिए भुवनेश्वर भेजे गए हैं इनमें 3 मरीजों की रिपोर्ट आना शेष है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close