पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी और विवाद के बाद अब कहां हैं नूपुर शर्मा

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. देश ही नहीं दुनिया भर में इस पर हंगामा मचा हुआ है. कहीं हिंसा की घटनाएं हैं, कहीं विरोध प्रदर्शन और कहीं बयानबाजियों का दौर. ऐसे में एक सवाल अब यह भी उठ रहा है कि इस सबके बीच नूपुर शर्मा हैं कहां?

Join Our WhatsApp Group Join Now

कहां हैं नूपुर शर्मा
सूत्रों के अनुसार बीजेपी से निष्कासित की जा चुकी पूर्व प्रवक्त नूपुर शर्मा इस विवाद के बाद से सामने नहीं आई हैं. वह कड़ी सुरक्षा में हैं. टिप्पणी को लेकर शुरू हुए विवाद की वजह से उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थीं, इस वजह से उन्हें पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. आधिकारिक सूत्र के अनुसार नूपुर शर्मा और उनके परिवार को पुलिस सिक्योरिटी दी गई है.

मिल रही थीं जान से मारने की धमकी
नूपुर शर्मा से जुड़े विवाद के बाद से उन्हें जान से मारने, बलात्कार करने जैसी धमकियां मिल रही थीं. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया था. 27 मई को नूपुर ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा था, ‘मुझे और मेरे परिवार को लगातार बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मैंने इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है ताकि मेरे या परिवार के साथ कोई अनहोनी होने की सूरत में इसे ध्यान रखा जाए… दिल्ली पुलिस ने भी यह सूचना पुख्ता की थी कि नूपुर शर्मा के खिलाफ FIR होने के बाद उन्हें सिक्योरिटी उपलब्ध कराई गई है.

क्या था मामला
एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही यह विवाद चल रहा है. इस पर कुछ मुस्लिम संगठन नाराज हो गए थे. देश भर के कई राज्यों में इसे लेकर हिंसक घटनाएं भी हुई हैं. कई जगह नूपुर के खिलाफ केस भी दर्ज कराए गए हैं. इस मामले में बीजेपी ने भी नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close