कई हिस्सों में मानसून-पूर्व बारिश, दो की मौत

Shri Mi
1 Min Read

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में मानसून आने से पहले बारिश हुई और इससे संबंधित घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी।सोमवार की शाम बारिश के दौरान औरंगाबाद जिला में मनवत तालुका के पलोदी शिवर में बिजली गिरने से 19 वर्षीय किसान ज्ञानेश्वर तरपले की मृत्यु हो गयी। वहीं लातूर में बारिश के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आने से 50 वर्षीय सुनीता काम्बले की मौत हो गयी।औरंगाबाद तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हुयी। मौसम विभाग के अनुसार यहां पर कल रात 11 मिमी बारिश दर्ज हुयी जबकि इससे पहले दो दिनों के दौरान 5.8 तथा 21.4 मिमी वर्षा दर्ज की गयी थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्राप्त सूचना के मुताबिक सोनपेठ सहित परभणी जिले के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने के साथ-साथ भारी बारिश हुयी।उस्मानाबाद के लोहरा तालुका में भी भारी बारिश हुई। इसके साथ ही कल शाम नांदेड़ जिले के नायगांव शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के चलने के साथ-साथ भारी बारिश हुई। बीड और जालना जिलाें में भी बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने मराठवाड़ा में बुधवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close