लॉकडाउन का फैसला अब कलेक्टर करेंगे,छग के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार खतरनाक,मौतें 4200 पार

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का फैसला अब कलेक्टर करेंगे।आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार खतरनाक ने राज्य सरकार को चिंता में डाल दिया है। इस वक्त महाराष्ट्र के बाद में संक्रमण मामलों में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर है। रायपुर,दुर्ग समेत अनेक जिलों में संक्रमण की दर बहुत ज्यादा देखी जा रही है। नए संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के बाद सभी कलेक्टरों को स्थानीय परिस्थिति के हिसाब से लॉकडाउन लगाने का अधिकार दे दिया है। चीफ सेक्रेट्री अमिताभ जैन की नए गुरुवार को कलेक्टरों के साथ हुई बैठक में यह जानकारी साझा की। राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि वह कारोबारियों के दबाव में नहीं है। उसकी चिंता किसी भी कीमत पर कोरोना के फैलाव को रोकना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने मुख्यमंत्री से दूरभाष पर लॉक डाउन का अनुरोध किया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कलेक्टर को फैसले लेने के लिए अधिकृत करने का निर्देश दिया और मुख्य सचिव ने कलेक्टर वीसी में निर्देश दिए। गुरुवार को 4617 ने संक्रमित मिलने के साथ ही 34 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। इसमें से 9 डेथ पुरानी है। 11 लोगों की कोरोना और 23 की अन्य बीमारी के कारण मौत हुई। रायपुर से सर्वाधिक 1327 नुए संक्रमित मिलने के साथ 9 लोगों की मौत हुई। दूसरे नंबर पर दुर्ग से 996 पॉजिटिव मिले। यहा सात की मौत हुई है।

देखे VIDEO- बिलासपुर मे नाइट कर्फ़्यू

महानदी-इंद्रावती में फिर 50 फीसदी उपस्थिति:
बता दें कि नवा रायपुर स्थित राज्य मंत्रालय₹ महानदी भवन) और विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में कोरोना संक्रमित की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति 50 फीसदी कर दी गई है ।इस आशय का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सेक्रेटरी डीडी सिंह ने जारी किया। जारी आदेश में 8 बिंदुओं पर अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। 45 साल से अधिक उम्र के अधिकारी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close