शिक्षक प्रमोशन मामले में अब इस दिन अगली सुनवाई, अधिवक्ता ने बताया…

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।उच्च न्यायालय में गुरुवार को
सहायक शिक्षकों की शिक्षक के पद पर पदोन्नति और शिक्षकों की व्याख्याता और मिडिल स्कूल के एचएम के पद पर पदोन्नति मामले की सुनवाई हुई है।जानकारी देते हुए उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गोविंद देवांगन ने बताया कि आज कोर्ट में सुनवाई हुई है जिस पर न्यायालय ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश की गई दलीलों को सुना है।इसके अलावा शासन की ओर से पक्ष रखा गया है। इसी मामले की सुनवाई शनिवार को भी होगी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताते चले कि प्रदेश में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर के पद पर चल रही है प्रदेश के अधिकांश जिलों में पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लेकिन सहायक शिक्षकों से शिक्षक बनने और शिक्षकों के मिडिल स्कूल के एचएम बने उसके अलावा शिक्षकों के व्याख्याता बनने पर बहुत सी याचिकाएं उच्च न्यायालय में दायर की गई थी एक लंबे समय से इस मामले की सुनवाई चल रही थी मिली जानकारी के मुताबिक याचिकाकर्ताओं की ओर से दलील पेश कर दी गई है। शासन की ओर से पक्ष रखा जा रहा है जिसकी अगली सुनवाई तीन दिसंबर को होगी जिसका प्रदेश सहायक शिक्षक शिक्षक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close