रात 11 से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू,यहां राज्य सरकार ने जारी किये कोरोना के सख्त गाइडलाइन

Shri Mi
4 Min Read

कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने आज लोगों से नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने की अपील की और कहा कि राज्य के बड़े शहरों में अभी 5 जनवरी तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्वरूप स्ट्रेन सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर सीमा में आने वाले क्षेत्रों में 5 जनवरी तक रात में 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है।राज्य सरकार के सर्कुलर में लोगों से अपने घरों में ही सामान्य तरीके से नए साल का स्वागत करने और समुद्रतट, गार्डन, सड़कों पर जाने से बचने की अपील की गई है, वैसे 31 दिसंबर को दिन का कर्फ्यू नहीं होगा।सर्कुलर में विशेषकर दस साल से छोटे बच्चों और 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों से इस महामारी के मद्देनजर नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने का आह्वान किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुंबई में नए साल पर मैरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया, गिरगांव और जुहू आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। सरकारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान कोई भी सांस्कृतिक या धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया जाए। साल 2021 के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर जा रहे लोग भीड़-भाड़ से बचें। सर्कुलर में प्रदूषण से बचने के लिए आतिशबाजी नहीं करने की सलाह दी गई है।मुम्बई में नए साल पर मैरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया, गिरगांव और जुहू आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। सरकारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान कोई भी सांसकृतिक या धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया जाए, 2021 के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर जा रहे लोग भीड़भाड़ से बचें। परिपत्र में प्रदूषण से बचने के लिए आतिशबाजी नहीं करने की सलाह दी गई है।

कोरोना के हालात को देखते लोगो से अपील की जाती है कि नए साल का स्वगत लोग घर बैठे करें, हो सके तो घरों से बाहर ना निकले अपने घरों में रहकर नए साल का स्वागत सादगी से करें।31 दिसंबर के दिन नागरिक समुद्र तट, उद्यान, विशेष रूप से मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन लाइन्स, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर इकठा होकर भीड़ करने से बचें।

सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का सकती से पालन करें साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करें।खास कर बड़े बुजुर्ग (60) और बच्चें (10) घर से बाहर जाने से परहेज करें।31 दिसंबर को किसी भी तरह के धार्मिक या सांकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन न करें।नए साल के पहले दिन भक्त भारी संख्या में धर्मिक स्थलों पर दर्शन करने पहुंचते हैं। इस साल ऐसा करने से बचें। नए साल में आतिशबाजी ना करें। नियमों का सख्ती से पालन करें।

नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।बता दें कि नए वर्ष के दिन होटल्स, रेस्टोरेंट, पब्स को 11 बजे तक ही खुले रहने की मंजूरी मिली है। 11 बजे के बाद के बाद होटल्स, रेस्टोरेंट इत्यादि जगह नियमों को ताक पर रखते हुए खुली पाई जाएमगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close