ATM कार्ड से बैंक को ठगने वाले अन्तर्राजीय शातिर गिरफ्तार,अलग अलग राज्यो में अब तक लगाया लाखो का चूना,कम्प्यूटर से करते थे छेड़छाड़

Shri Mi
5 Min Read

बिलासपुर-पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ और धोखाधड़ी करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से नकली पुलिस और मीडिया का फर्जी आईडी बरामद किया गया है । सरकंडा थाना में खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से 30 हजार नगद 12 एटीएम कार्ड मोबाइल और घटना में उपयोग किए गए कार्य को जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी अलग-अलग राज्यों में एटीएम से पैसा निकासी करते थे । अभी तक बैंकों को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं।एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने आज सरकंडा थाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एटीएम से छेड़छाड़ धोखाधड़ी करने वाले मामले का खुलासा किया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में फर्जी कागजात बरामद हुए हैं । चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामले में उमेश कश्यप ने जानकारी दी कि टिकरापारा निवासी विरल दामानी 28 दिसंबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टीएसआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी है । कंपनी पूरे प्रदेश में एसबीआई एटीएम बूथ लगाने के साथ ही देखभाल का कार्य करता है।रिपोर्ट में विरल दामानी ने बताया कि 26 दिसंबर को शिव घाट कोनी स्थित एसबीआई एटीएम में कुछ अज्ञात आरोपियों ने मशीन से छेड़छाड़ की। एटीएम से कुल 29000 धोखा धोखा धड़ी कर निकाला गया । इससे बैंक को नुकसान पहुंचा हुआ है।

विरल दामानी की शिकायत को सरकंडा थाना पुलिस ने गंभीरता से लिया। मामले कि तत्काल पुलिस कप्तान को दिया गया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर टीम बनाकर आरोपियों के धरपकड़ का अभियान चलाया गया । पतासा के दौरान जानकारी मिली की राजकिशोर नगर में एटीएम के पास दिल्ली पासिंग की गाड़ी में चार संदिग्ध व्यक्ति देखे गए हैं। चारों एटीएम से छेड़छाड़ कर रहे है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता टीम के साथ राजकिशोर नगर चौक स्थित एटीएम बूथ के पास पहुंचे । थाना प्रभारी के निर्देश पर भागते चारो आरोपियों को धर दबोचा गया।

चारो आरोपियों के पास तलाशी के दौरान 12 नग अलग-अलग बैंकों के एटीएम के अलावा पुलिस की नकली आईडी मीडिया का फर्जी परिचय पत्र औयर मोबाइल बरामद किया गया । आरोपियों ने बताया कि सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । अलग-अलग राज्यों में जाकर एसबीआई के एटीएम बूथ से दूसरे बैंकों के एटीएम कार्ड से पैसा निकालते हैं। पैसा निकालते समय एटीएम मशीन में छेड़खानी कर देते हैं । मशीन से पैसा बाहर निकल जाता है। लेकिन एटीएम के विंडो स्क्रीन पर टेंपरेरी आउट ऑफ़ सर्विस लिखाता है । इससे रकम निकालने की जानकारी बैंक प्रबंधक को भी नहीं होती ।आरोपियों ने बताया कि कंप्यूटर में खराबी दिखाता है। बाद में कस्टमर केयर नंबर पर एटीएम मशीन में रुपये फस जाने और रकम नहीं निकलने की शिकायत करते हैं । 7 दिन के भीतर जितना रकम निकालते हैं उतना ही रकम फिर से खाते में जमा हो जाता है । उमेश कश्यप ने जानकारी दी कि आरोपियों से पूछताछ के एटीएम और संबंधित एटीएम से रकम निकासी की रिपोर्ट मिलान किया गया। पाया गया कि आरोपियों ने अलग-अलग एटीएम कार्ड से तीन बार में कुल 29000 रुपये निकाला है।

खुलासे के दौरान उमेश कश्यप ने जानकारी दी कि पकड़े गए चारों आरोपियों के नाम अजीत कुमार पिता विजय बहादुर निषाद निवासी आर्यन चांपाघरा थाना मूसानगर जिला कानपुर ,आदेश कुशवाहा पिता रघुवीर कुशवाहा निवासी कालपी जिला जालौन, अंकित कुमार निषाद पिता अनिरुद्ध कुमार जिला हमीरपुर बाबू सिंह निषाद पिता अल्लू निषाद निवासी शेखपुरा जिला जालौन है। सभी आरोपियों के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close