Google search engine

    निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर रेंगले में रविवार 20 नवम्बर क़ो शेष मरीजों की होगी जाँच

    बाबा भगवान राम ट्रस्ट ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम एवं सर्वेश्वरी समूह द्वारा रविवार को जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रैंगले तह‌‌सील बगीचा में निशुल्क नेत्र परीक्षण में चश्मा वितरण शिविर का आयोजित किया जायेगा.
    पिछले शिविर में लगभग 1000 रोगियों का पंजीयन किया गया था लेकिन सभी का परीक्षण नहीं हो पाया.कुल 763 मरीजों का परिक्षण हो पाया साथ ही 363 रोगियों का नेत्र परीक्षण उपरांत ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क पवार वाले चश्मे वितरित किए गए। शेष मरीजों की जाँच रविवार 20 नवम्बर क़ो होगा

    Join WhatsApp Group Join Now

    विदित हो कि ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपद गुरुपद संभव राम जी द्वारा चलाए जा रहा चछू अभियान के अंतर्गत इस बार ग्राम रेंगले मे यहाँ शिविर आयोजित किया गया। रोगियों का नेत्र परीक्षण की टी०पी कुशवाहा एवं आशीष एकका द्
    अन्य रोगों के लिए राँची के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रजत नारायण एवं विशेष रूप से आमंत्रित वाराणसी के नाड़ी वैद्य श्री नाथ पाण्डेय के द्वारा किया जा रहा है
    समयाभाव के कारण पिछले रविवार क़ो पूरे मरीजो का परीक्षण नही होने के कारण शिविर पुनः 20 नवम्बर दिन रविवार को इसी विद्यालय आयोजित किया जा रहा है ।

    close
    Share to...