WhatsApp:अब चैटिंग होगी और मजेदार, WhatsApp ने 21 नए Emoji के साथ में ग्रुप एडमिंस को दिया जबरदस्त तोहफा

Shri Mi
3 Min Read

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने ऐप को सिक्योर और बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर लॉन्च कर रहा है. अब कंपनी अपने ऐप में 21 नए इमोजी और ग्रुप चैट एडमिन्स के लिए नया अप्रूवल फीचर जोड़ने जा रही है. Wabetainfo की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप अपने बीटा टेस्टर्स के लिए 21 नए इमोजी की टेस्टिंग कर रहा है. इन इमोजी के आने बाद यूजर्स को चैट में इमोजी भेजने के लिए अलग से कीबोर्ड में नहीं देखना पड़ेगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही कंपनी अपने ग्रुप चैट में भी एडमिन्स के लिए नया अप्रूवल फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है. यह फीचर ग्रुप एडमिन्स को ग्रुप पर ज्यादा कंट्रोल रखने में मदद करेगा और वे इस बात को कंट्रोल कर सकेंगे कि कौन ग्रुप को जॉइन कर सकता है. चलिए जानते हैं और क्या है इन फीचर्स में खास.

 

कौन से होंगे 21 नए इमोजी

Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप इन 21 इमोजी को अपने एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए टेस्ट कर रहा है. इसका मतलब है कि नए इमोजी सबसे पहले एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध होंगे और भविष्य में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. बता दें कि नए इमोजी वॉट्सऐप के लेटेस्ट यूनिकोड 15.0 अपडेट का हिस्सा हैं. पहले ये इमोजी ऑफिशियली उपलब्ध नहीं थे लेकिन अब वॉट्सऐप इसको पेश करने की प्लानिंग कर रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर वॉट्सऐप के iOS और Android के लेटेस्ट वर्जन में उपलब्ध है. यह फीचर उन लोगों के लिए काफी काम का साबित हो सकता है जो लोग ग्रुप में इस बात को कंट्रोल करना चाहते हैं कि उनके वॉट्सऐप ग्रुप में कौन से लोग जुड़ें. एक बार इस फीचर के ऑन होने के बाद यूजर्स को ग्रुप में एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें नए पार्टीसिपेंट्स के जुड़ने को लेकर ग्रुप एडमिन्स के अप्रूवल की मांग की रिक्वेस्ट होगी.

वर्तमान में यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन कंपनी इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए पेश कर सकती है. एक बार इस फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स को ग्रुप सेटिंग्स में  ‘Approve New Participants’ नाम का फीचर दिखाई देगा.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close