WhatsApp Status Update- व्हाट्सएप को अब सीधा कर सकेंगे FB Stories पर शेयर, जानिए कैसे?

Shri Mi
2 Min Read

WhatsApp Status Update: मेटा-स्वामित्व वाला व्हाट्सएप पर तरह-तरह के अपडेट जारी होते रहते हैं। कंपनी अपने यूजर्स के लिए विभिन्न फीचर्स को भी साझा करती रहती है। प्लेटफॉर्म पर पहले ही व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक पर साझा करने का ऑप्शन दिया गया है, लेकिन अब कथित तौर पर इसका एक नया अपडेट जारी हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

व्हाट्सएप के नए अपडेट के तहत यूजर्स को व्हाट्सएप स्टेटस को सीधा फेसबुक स्टोरी(FB Stories) पर भी साझा करने का ऑप्शन मिल रहा है। WABetaInfo के अनुसार इससे पहले यूजर्स फेसबुक स्टोरीज(FB Stories) में स्टेटस अपडेट शेयर कर सकते थे, लेकिन हर बार कुछ नया पोस्ट करने पर उन्हें मैन्युअल रूप से अपडेट शेयर करने के अतिरिक्त चरण से गुजरना पड़ता था।हालांकि, अब इस नई सुविधा के कारण ऑप्शन सक्षम होने पर यूजर्स द्वारा चुने गए कुछ स्टेटस अपडेट के लिए प्रक्रिया स्वचालित हो सकती है।

प्राइवोसी सेटिंग में मिलेगा नया ऑप्शन

व्हाट्सएप पर स्टेटस प्राइवोसी सेटिंग में यूजर्स को एक नया ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार शेयर माय स्टेटस अपडेट्स अक्रॉस माय अकाउंट्स (Share my status updates across my accounts) ऑप्शन के जरिए यूजर्स फेसबुक अकाउंट को जोड़ सकते हैं।

WhatsApp Status को सीधा FB Stories पर कर पाएंगे शेयर

यूजर इस ऑप्शन को स्टेटस प्राइवोसी सेटिंग्स में जाकर यूज कर सकेंगे। ऐसे में व्हाट्सएप को छोड़े बिना कुछ स्टेटस अपडेट को फेसबुक स्टोरीज में साझा कर पाएंगे। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सुविधा यूजर्स को समय और प्रयास बचाने की अनुमति देगी जब वो व्हाट्सएप को छोड़े बिना मैन्युअल रूप से अपने स्टेटस अपडेट को फेसबुक स्टोरीज के साथ साझा करेंगे।

WhatsApp Audio Chats

इस बीच, व्हाट्सएप कथित तौर पर “ऑडियो चैट्स” नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो एंड्रॉइड पर एप्लिकेशन के आगामी अपडेट के तहत उपलब्ध होगा। चैट हेडर में एक नया वोवफॉर्म आइकन जोड़ा जाएगा, जिससे यूजर ऑडियो चैट शुरू कर सकेंगे, साथ ही यूजर्स को चालू कॉल समाप्त करने के लिए एक लाल बटन दिखाई देगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close