UPSC Recruitment 2023: जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन से जुड़ी हर जानकारी

Shri Mi
3 Min Read

UPSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाह रख रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल यूनियन पब्लिक सर्विंस कमीशन द्वारा जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यूपीएससी द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन 8 अप्रेल 2023 से शुरू होंगे और आवेदन की आखिरी तारीख 27 अप्रेल 2023 है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 146 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इसमें जूनिय इंजीनियर, पब्लिख प्रोसिक्यूटर समेत अन्य शामिल हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

इन पदों पर जिन भी उम्मीदवारों को आवेदन करना है वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर एक क्लिक में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से भी अप्लाई कर सकते हैं।

UPSC Recruitment 2023: मुख्य तारीखें

– आवेदन शुरू होने की तारीख – 8 अप्रेल 2023
– आवेदन की आखिरी तारीख – 27 अप्रेल 2023

UPSC Recruitment 2023: पदों का विवरण

-जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 20 पद

-जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 58 पद

-पब्लिक प्रोसिक्यूटर – 48 पद

-असिस्टेंट डायरेक्टर (रेग्यूलेशंस एंड इंफॉर्मेशन) – 16 पद

-रिसर्च ऑफिसर (योगा) – 1 पद

-रिसर्च ऑफिसर (नेचुरोपैथी) – 1 पद

-असिस्टेंट डायरेक्टर (फॉरेंसिक ऑडिट) – 1 पद

-असिस्टेंट आर्किटेक्ट – 1 पद

आवेदन शुल्क

-जनरल – 25 रुपए

-एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है।

योग्यता

विभिन्न पदों पर योग्यता अलग अलग है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

UPSC Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन?

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsconline.nic.in पर जाएं।
– सबसे पहले One Time Registration पर क्लिक करें और एक रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं।
-अब जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए फॉर्म भरें।
-अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
– अब आगे के लिए इस फॉर्म को डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

UPSC Recruitment 2023: आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

UPSC Recruitment 2023 Notification: नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close