NTPC Recruitment 2024 : 130 पदों पर निकली है भर्तियां, इस तारीख़ से पहले करें आवेदन

Shri Mi

NTPC Recruitment 2024 :  केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एनटीपीसी ने विभिन्न विभागों में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के 130 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो चुकी है और कैंडिडेट्स 8 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार कंपनी की वेबसाइट ntpc.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुल पद- 130 पद

पदों का विवरण-NTPC Recruitment 2024

  • इलेक्ट्रिकल/मेकेनिल/सीएंडआई इरेक्शन और सिविल कन्स्ट्रक्शन में डिप्टी मैनेजर के कुल 110 पद।
  • असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) के 20 पद।

आयु सीमा- उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित किया गया है। आरक्षित वर्गों को शासन के नियम अनुसार छूट प्रदान किया जाएगा।

योग्यता-NTPC Recruitment 2024

  • डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इरेक्शन)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक डिग्री।
  • डिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल इरेक्शन)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल/प्रोडक्शन में बीई/बीटेक डिग्री
  • उप प्रबंधक (सी एंड आई निर्माण)- बी.ई/बी. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/कंट्रोल एवं इंस्ट्रुमेंटेशन/इंस्ट्रुमेंटेशन में टेक डिग्री।
  • उप प्रबंधक (सिविलकंस्ट्रक्शन)-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ सिविल/निर्माण में बीई/बीटेक डिग्री।

आवेदन शुल्क – सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार को रुपये का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है। 300/-. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।NTPC Recruitment 2024

वेतनमान-

  • डिप्टी मैनेजर पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को कंपनी के E4 /IDA पे-स्केल के अनुसार 70,000 से 2,00,000 रुपये हर महीने सैलरी मिलेगी।विभिन्न लागू भत्ते एवं लाभ भी दिए जाएंगे।
  • असिस्टेंट मैनेजर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को E3 /IDA पे-स्केल के अनुसार सैलरी के तौर पर हर महीने 60,000 से 1,80,000 रुपये तक दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया –इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close