Coromandel Train Accident: सीबीआई ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे की जांच अपने हाथ में ले ली है. मंगलवार को सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की एक टीम ने बालासोर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया है.
उन्होंने कहा कि सीबीआई ने रेल मंत्रालय के अनुरोध, ओडिशा सरकार की सहमति और केंद्र सरकार के आदेशों पर कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से संबंधित ट्रेन दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया है.
ये हादसा 2 जून को ओडिशा में बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुआ था. इस हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा घायल हैं.Odisha Train Accident