मांगों को लेकर संविदा कर्मचारी महासंघ का एक दिनी धरना-प्रदर्शन

Shri Mi
1 Min Read

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ अपनी दो सूत्रीय मांग नियमितीकरण एवं पिछला अप्राप्त वेतन वृद्धि को लेकर आगामी 26 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल करने वाले हैं।विगत 23 से 25 अगस्त तक तिरंगा पट्टी लगा कर अपने कार्यालयों में काम कर रहे हंै और 26 अगस्त को वे एक दिवसीय हड़ताल करेंगे एवं जिला मुख्यालय में तिरंगा रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। बुधवार को ब्लॉक इकाई केशकाल के पदाधिकारियों ने बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन को ज्ञापन देकर सूचना दे दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञात हो कि उक्त रैली स्थान एनसीसी ग्राउंड कोंडागांव से कलेक्टर कार्यालय तक निकाला जाएगी, जिसमें जिला कोंडागांव के समस्त विभाग के 1000 से ज्यादा संविदा कर्मचारी उपस्थित होंगे।ज्ञात हो कि वर्तमान सरकार द्वारा चुनाव से पहले अपने जन घोषणा पत्र में सरकार बनते ही इनके नियमितीकरण किए जाने की उल्लेख किया था, किंतु आज पर्यंत इनकी नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं की गई, इसलिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल की ओर लामबंद हो रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close