कोरोना वैक्सीनेशन में आरक्षण का विरोध, व्यापारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कही यह बात

Chief Editor
2 Min Read

जशपुरनगर। कोरोना वैक्सीन मैं आरक्षण को लेकर जिलेभर से विरोध देखने को मिल रहा है। विरोध जन जन का हिस्सा बनता जा रहा है। जशपुर व्यापार संघ ने टीकाकरण में आरक्षण और भेदभाव का विरोध करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा अपनी मांग रखी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में चल रहे कोविड 19 महामारी से बचाव के लिये जो टीकाकरण होना हैं , जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण की व्यवस्था की गी है । जिससे हम व्यपारी वर्ग असंतुष्ट हैं । चूकि हम सभी वर्ग के लोगो से व्यपार के संबंध में प्रतिदिन मिलते हैं । जिससे कोविड से संक्रमित होने का भय बना हुआ हैं और वर्तमान में चल रहे कोविड के इस चरण में मृत्यु दर भी बढ़ा हुआ हैं। जिसको देखते हुए परिवार के सदस्य भी सहमे हुए हैं। संघ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये आरक्षण व्यवस्था हटाकर सभी आम जनता को समान रूप से टीकाकरण की व्यवस्था करने हेतु आग्रह करते हैं । ताकि समाज में सरकार के प्रति सकारात्मक भवना बना रहे एवं विरोध का महौल न बने । उक्त संबंध में व्यपार संघ की ओर से प्रदेश सरकार तक विचार पहुचाने हेतु कलेक्टर महादेव कावरे से निवेदन किया गया।


close