राज्यपाल से युवा भाजपा नेताओं ने की शिकायत.. वैक्सीनेशन में आरक्षण ठीक नहीं.सरकार से सवाल ..बताए..वैक्सीन में कितनी राशि का हुआ भुगतान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- भाजपा युवा नेताओं ने राज्यपाल को पांच सूत्रीय मांग पत्र पंचायत सतर पर राज्यपाल के नाम दिया। अपने पत्र में भाजपा नेताओं ने कहा कि जीवन सबका बराबर है। टीकाकरण में अनियमितिताओं को दूर करते हुए सभी को समानता के आधार पर टीका लगाई जाए।
          
                  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष बेलतरा  ऋषभ चतुर्वेदी की अगुवाई में लगरा पंचायत से राज्यपाल के नाम पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया गया। ऋषभ चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर राज्य के सभी ग्राम पंचायतों के माध्यम से राज्यपाल के नाम कोरोना टीकाकरण मे  अनियमितता को लेकर मांग पत्र दिया गया है। इसी क्रम में बेलतरा विधानसभा में राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र लगरा पंचायत सचिव अखिलेश कुमार को दिया गया।
 
                                 भाजयुमो बेलतरा  मंडल अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों में टीकाकरण सुनिश्चित करने में फिसड्डी साबित हुई है। टीकाकरण भियान के दौरान भारी लापवाही सामने आ रही है। वैक्सीनेशन में आरक्षण समाप्त किया जाना बहुत जरूरी है। क्योकि जीवन सबका एक समान है। जाहिर सी बात है कि ऐसा करने से वर्ग और जाति संघर्ष को बल मिलेगा। 
 
         ऋषभ ने कहा कि कोविन एप के माध्यम से पंजीयन प्रारंभ कर टीकाकरण किया जाए।  बेलतरा भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार से जवाब मांगा है कि शराब के राजस्व से 4000 करोड़ और डीएमएफ फंड से कितनी राशि का भुगतान कंपनियों को किया है। 
 
              युवा नेता ने नाराजगाी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बहाने बाजी के अलावा उल-जुलूल नियम बनाना छोड़… तत्काल वैक्सिन कंपनियों को अग्रिम भुगतान करे। प्रदेश की एक एक जनता के लिए टीकाकरण सुनिश्चित करे। अगर परिस्थितिया नही सुधरीं तो युवा मोर्चा को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
 
               इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल झा,ग्राम लगरा के सरपंच शत्रुहन साहू,भाजयुमो बेलतरा शहर मंडल के अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close