नगरीय निकायों में महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि में डेढ़ गुना बढ़ोत्तरी का आदेश जारी

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नगरीय निकायों में महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि की राशि को बढ़ाकर डेढ़ गुना करने की घोषणा के तारतम्य में शुक्रवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय में 31 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणा की थी. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 3 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर निगम में महापौर निधि की राशि डेढ़ करोड़ रुपये से बढ़ाकर सवा दो करोड़ रुपये, तीन लाख से कम जनसंख्या वाले नगर निगम में महापौर निधि की राशि 75 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये की गई है.CG NEWS अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े,क्लिक् करे यहाँ

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तरह 50 हजार से ज्यादा की जनसंख्या वाली नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष निधि की राशि 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपये, 50 हजार से कम जनसंख्या वाली नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष निधि की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 37.50 लाख रुपये, 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाली नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि की राशि 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 22.50 लाख रुपये और 10 हजार से कम जनसंख्या वाली नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि की राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये की गई है.

विभाग द्वारा पार्षद निधि और एल्डरमेन निधि में वृद्धि का आदेश भी जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार नगर पालिका निगम में पार्षद निधि 4 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये, नगर पालिका में पार्षद निधि 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 4.50 लाख रुपये और नगर पंचायत में पार्षद निधि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है.इसी तरह नगर निगम में एल्डरमेन निधि की राशि 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 4.50 लाख रुपये, नगर पालिका में एल्डरमेन निधि की राशि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये और नगर पंचायत में एल्डरमेन निधि की राशि डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर 2.25 लाख रुपये की गई है.बता दें कि इस निधि के तहत राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों को निकाय क्षेत्र अंतर्गत महापौरों, अध्यक्षों, पार्षदों की अनुशंसा पर विकास कार्य के लिए अनुदान राशि दी जाती है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close