Panjiri Recipe: प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के तौर पर रामनवमी मनाई जाती है

Shri Mi

Ram Navami 2024, Panjiri Recipe: प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर दुनियाभर में धूमधाम से रामनवमी मनाई जाती है। अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए लोग प्रभु का प्रिय भोग लगाते हैं। पारंपरिक तौर पर राम जी को पंजीरी का भोग लगाया जाता है। आप भी इस रामनवमी पर उन्हें पंजीरी भोग के तौर पर अर्पित कर सकते हैं। स्वाद से भरपूर पंजीरी बनाना बहुत सरल है और ये मिनटों में तैयार हो जाती है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

Ram Navami 2024, Panjiri Recipe/आपने अगर कभी पंजीरी नहीं बनाई है तो हमारी बताई विधि की मदद से इसे तैयार कर सकते हैं। पंजीरी ड्राई फ्रूट्स के साथ या बिना सूखे मेवों के दोनों तरह से तैयार की जा सकती है। 

पंजीरी बनाने के लिए सामग्री/Ram Navami 2024, Panjiri Recipe
सूजी – 1/2 किलो
खाने वाला गोंद – 3/4 कप
नारियल पाउडर – 1 कप
चीनी पिसी – 1/2 किलो
घी – 200 ग्राम
पिस्ता – 3/4 कप
मखाना – 3 कप
किशमिश – 1/2 कप
काजू – 1 कप
बादाम – डेढ़ कप
खीरा बीज – 1 कप
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून

पंजीरी बनाने की विधि
पंजीरी बनाना बहुत सरल है और इसे मिनटों में बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कड़ाही में थोड़ा सा देसी घी डालें और गर्म करें। घी पिघलने पर उसमें गोंद डालकर भूनें। गोंद फूलने के बाद इसे एक कटोरी में निकालें। अब कड़ाही में दोबारा थोड़ा सा घी डालें और उसमें मखाने तल लें। इसी तरह सारे ड्राई फ्रूट्स एक-एक कर घी में फ्राई करें। Ram Navami 2024, Panjiri Recipe

अब गोंद, बादाम, पिस्ता, काजू और मखाना को मिक्सर की मदद से दरदरा पीस लें। इस मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें। इसके बाद खीरा बीज और किशमिश को भी थोड़े से घी में सेक लें। अब कड़ाही में नया घी डालें और उसमें सूजी मिलाकर सेकें जब तक उसका रंग सुनहरा भूरा न हो जाए। सूजी का रंग बदलने के बाद उसमें इलायची पाउडर और नारियल पाउडर मिक्स कर दें। 

सूजी अच्छे से सिकने के बाद उसे एक बड़ी बाउल में निकाल लें। अब इसमें दरदरे पिसे ड्राई फ्रूट्स डालकर मिलाएं। फिर किशमिश खीरा बीज डाल दें। आखिर में पिसी हुई चीनी स्वादानुसार मिला दें। प्रभु श्रीराम के भोग के लिए पंजीरी बनकर तैयार हो चुकी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close