Paper Leak: पेपर लीक के बाद सामने आया डमी परीक्षार्थियों का बड़ा रैकेट, अब तक 6 गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

भावनगर जिले की स्थानीय अपराध शाखा ने हाल ही एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जो भावनगर जिले के उम्मीदवारों की ओर से सरकारी भर्ती परीक्षाओं और बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने के लिए डमी उम्मीदवार उपलब्ध कराता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन आरोपियों ने पिछले रविवार को ही राज्य सरकार द्वारा आयोजित जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए दो डमी उम्मीदवारों को भेजा था। भावनगर में दर्ज FIR के मुताबिक शरद पनोत, प्रकाश, कर्षण दवे और बलदेव राठौड़ ने 2012 से ही कई सरकारी भर्ती परीक्षा में डमी परीक्षार्थियों से परीक्षा दिलवाई। ये आरोपी एक डमी खोजने के लिए 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक चार्ज करते थे। वहीं डमी कैंडिडेट को 25 हजार तक चुकाते थे।

पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी से दो आरोपी गिरफ्तार 

इस मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने सोमवार को गांधीनगर की पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी से संजय और अक्षय नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने डमी परीक्षार्थियों की मदद से परीक्षाएं पास की हैं। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 406 409 419 420 465 467 468 471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close