paper leak case : बोर्ड पेपर लीक मामले में एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा हिरासत में, टेलीग्राम के जरिए धोखाधड़ी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

paper leak case : मध्य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के पेपर लीक (paper leak)मामले में साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मंडीदीप से गिरफ्तार किया है वहीं दूसरे आरोपी को खंडवा से हिरासत में लिया है। रायसेन जिले के मंडीदीप और खंडवा से पकड़े गए दोनों आरोपी परिचित हैं और पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है।

पेपर लीक मामले(paper leak) में दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने कुल चार आरोपियों की पहचान की है। ये एक व्यक्ति से 600 से 700 रुपए लेते थे और कई बार ये रकम 1 हजार तक भी पहुंच जाती थी। इस तरह आरोपियों ने करीब साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी की है। आरोपियों ने ऑनलाइन मैसेजिंग एप टेलीग्राम पर एक ग्रुप बना रखा था और यहां प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही थी। इस ग्रुप से 36 हजार से अधिक छात्र जुड़े हुए थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वो अब तक 600 से अधिक लोगों से ऑनलाइन पैसा वसूल चुके हैं। इसके लिए वो क्यूआर कोड मुहैया कराते थे और उसके जरिए राशि लेते थे।

डीसीपी साइबर क्राइम अमित कुमार ने बताया कि 4 मार्च को मिले शिकायती आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई और इसके बाद ये गिरफ्तारियां हुई है। पुलिस ने मंडीदीप से आरोपित कौशिक दुबे पिता श्याम कुमार दुबे को गिरफ्तार किया है जो बीकाम तृतीय वर्ष का छात्र है। पुलिस ने बताया कि टेलीग्राम से जो पेपर बेचे गए वो असली पेपर से अलग थे और यहां मॉडल पेपर बेचे जा रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker