पारा 44 पार..विधायक शैलेष ने लिखा सचिव को पत्र..चिलचिलाती धूप से बच्चों की हालत खराब.. शाला का संचालन बंद करें..जेडी ने भी लिखा पत्र

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने शिक्षा विभाग सचिव को पत्र लिखा है। विधायक ने संयुक्त संचालक समेत कलेक्टर, कमिश्नर  जिला शिक्षा अधिकारी को भी पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि पारा 44 पार हो गया है। चिलचिलाती धूप में बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल है। पालकों के लिए काफी पीड़ादायक भी है। पालक गण लगातार निवेदन कर गर्मी में स्कूल संचालन पर रोक लगाए जाने की मांग कर रहे हैं। पत्र के संदर्भ में सयुंक्त संचालक ने डायरेक्टर को पत्र लिखकर दिशा निर्देश देने को कहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                जानकारी देते चलें कि पिछले एक सप्ताह से सुबह से पारा चालिस के पार है। दोपहर तक लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पारा 44 पार होने के बाद स्कूल जाने वाले बच्चों के पालकों की चिंता भी बढ़ गयी है। इसी क्रम में जिला प्रशासन समेत जिला शिक्षा अधिकारी और विधायक से छोटे बच्चों के पालकों ने गर्मी में स्कूल बन्द किए जाने की मांग की है।

                 नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने पालकों की बातों को गंभीरता से लेेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग सचिव समेत संयुक्त संचालक और जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। पत्र में नगर विधायक ने कहा कि दिन का तापमान सुबह से ही बढ़ जाता है। ऐसे में बच्चों को खासकर छोटे बच्चों का स्कूल जाना पालकों के लिए चिन्ता का विषय है। गर्मी के चलते बच्चों को  गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर लगातार दबाव भी है। ऐसी सूरत में बच्चों की कक्षाओं को गर्मी तक बन्द रखा जाना उचित होगा।

                शिक्षा सचिव के नाम विधायक के पत्र और मांग को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा संयुक्त संचालक ने डायरेक्टेर को पत्र लिखा है। पालकों की मांग और विधायक की मंशा को जाहिर किया है। पत्र में संयुक्त संचालक ने यह भी बताया है कि तेज गर्मी के चलते बच्चे लगातार बीमार भी हो रहे हैं। जरूरी है कि मामले में गंभीरता से विचार कर वस्तुस्थिति के लिए दिशा निर्देश प्रदान करें। 

close