PM Modi CG Visit- 3 अक्‍टूबर को आएंगे पीएम मोदी, देंगे बड़ी सौगात, दौरे की तैयारी तेज

Shri Mi
3 Min Read

PM Modi CG Visit/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके ठीक 3 दिन बाद फिर प्रधानमंत्री का छत्‍तीसगढ़ दौरा प्रस्‍तावित है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह दौरा छत्‍तीसगढ़ ही नहीं देश के लिए भी खास होगा, क्‍योंकि मोदी 03 अक्‍टूबर को छत्‍तीसगढ़ देश को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी के इस प्रस्‍तावित दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गई है। प्रशासन के साथ ही पार्टी के नेता भी तैयारी में जुट गए हैं।

03 अक्‍टूबर को मोदी का जगदलपुर दौरा प्रस्‍तावित है। मोदी वहां सरकारी कार्यक्रम के साथ ही बीजेपी की जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी की जगदलपुर में प्रस्‍तावित जनसभा की तैयारी का आज प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने जायजा लिया।

बताया जा रहा है कि जगदलपुर में कार्यक्रम के दौरान नगरनार में बनकर तैयार एनएमडीसी के स्‍टली प्‍लांट को प्रधानमंत्री मोदी राष्‍ट्र को समर्पित कर सकते हैं। एनएमडीसी प्रबंधन और बस्‍तर जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नगरनार (Nagarnar Steel Plant) में बना एनएमडीसी (NMDC) का स्‍टील प्‍लांट देश के सबसे बड़े स्‍टील प्‍लांटों में शामिल है।

बता दें कि पहले फेज में ही नगरनार से 3 मीलियन टन स्टील का उत्पादन होगा। 23 हजार आठ सौ करोड़ की लागत से तैयार नगरनार स्टील प्लांट में पांच हजार रेगुलर अधिकारी, कर्मचारी होंगे। इनके लिए नगरनार में प्लांट के पास स्टील सिटी बनकर तैयार हो गई है।

इसके अलावा कई सहायक उद्योग प्रारंभ होंगे। मोटे तौर पर मानना है कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करीब 30 हजार लोगों को इसमें रोजगार मिलेगा। इससे बस्तर की पहचान बदलेगी। अभी नक्सलवाद से बस्तर की पहचान होती है। मगर अब देश के औद्योगिक नक्शे पर बस्तर उभरेगा। जाहिर है, छत्तीसगढ़ में अब दो भिलाई होगा। “माँ दंतेश्वरी” ब्लास्ट फर्नेस (blast furnaces) की कमीशनिंग संयंत्र के प्रचालन की तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम है। एनएमडीसी के अफसरों के अनुसार शुरूआत में 1700 टन कोक, 985 टन सिंटर, 270 टन लौह अयस्क और 245 टन फलक्स को लोड करके ब्लास्ट फर्नेस का प्रचालन प्रारंभ किया गया।PM Modi CG Visit

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close