PM Sadak Yojana:PM सड़क योजना बिलासपुर में हुई थी गड़बड़ी, 13 साल बाद भी ठेकेदार पर बाकी है 7 करोड़ से अधिक की वसूली

Shri Mi

PM Sadak Yojana: रायपुर। बिलासपुर जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हुए काम में घपलेबाजी को लेकर सवाल विधानसभा में उठा। जिसमें उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया की 2006 में हुए इस काम में ठेकेदार से 7 करोड़ से अधिक की राशि वसूलने का प्रस्ताव है। इस संबंध में कार्रवाई चल रही है। ठेकेदार से वसूली अभी बाकी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

PM Sadak Yojana:विधायक दलेश्वर साहू ने विधानसभा में सवाल किया था कि क्या प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बिलासपुर जिले के पैकेज सीजी 02- 51 और एनआईटी नंबर 91 / आरसी 25-9 -2006 के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई थी।

यदि हां तो अपूर्ण अंतिम मूल्यांकन कार्यों की अनियमितता, गड़बड़ी, समया अनुपातिक प्रगति नहीं होने के कारण विलंब हेतु अनुबंध के अनुसार ठेकेदार पर कार्यवाही करने हेतु किन-किन विभागों और अधिकारियों से कब-कब पत्राचार किया गया है।

दलेश्वर साहू ने इस संबंध में की गई कार्यवाही की विभागवार, दिनांक वार और वसूली योग्य राशि की जानकारी मांगी थी।
इस सवाल के लिखित जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि बिलासपुर जिले में 2006 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृति प्रदान की गई थी ।PM Sadak Yojana

निविदा निरस्त करने के बाद अनुबंध के अनुसार 22 फरवरी 2011 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण रायपुर की ओर से ठेकेदार मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन कुरुद जिला धमतरी से 7 करोड़ 4 6 लाख 99हजार 446 रुपए वसूली का प्रस्ताव किया गया है।

परियोजना क्रियान्वयन इकाई बिलासपुर का द्वारा कलेक्टर धमतरी को ठेकेदार के खिलाफ वसूली की जानकारी 2012 में दी गई। वसूली के लिए 2 अगस्त 2022 को धमतरी कलेक्टर ने मुंगेली कलेक्टर को पत्र भेजा है । वसूली अभी बाकी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close