पुलिस कप्तान की डायल 112 के साथ बैठक.. कार्यप्रणाली पर हुई बात..घटना के समय उठाए जाने को लेकर चिकित्सकों ने दी जरूरी सलाह

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—डायल 112 टीम के साथ पुलिस कप्तान दीपक कुमार झा ने कामकाज को लेकर बैठक के दौरान बातचीत की है। इस दौरान पुलिस कप्तान ने डायल 112 की टीम और आलाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। जरूरी दिशा निर्देश के साथ ही डायल टीम के कर्मचारियों को पुलिस कप्तान ने सम्मानित किया।

.

                                         सिविल लाइन पुलिस थाना में पुलिस कप्तान ने डायल 112 की टीम के साथ बैठक की। बैठक में  डायल 112 टीम के आलाधिकारियों ने भी शिरकत किया। इस दौरान पुलिस कप्तान ने हादसे के समय 112 की तरफ से किए जाने वाले प्रक्रिया को विस्तार से समझा और जरूरी निर्देश भी दिया। इस दौरान घटना केसमय अपनायी जाने वाली महत्वपूर्ण बिन्दुओ जैसे रिस्पांस टाईम, तात्कालिक उठाए जाने वाले कदम समेत स्थानीय थाना प्रभारियों के कार्यप्रणाली को लेकर पुलिस कप्तान ने जानने का प्रयास किया।

                    बैठक में बिलासपुर आर्थोपेडिक एसोसिएशन के डॉ. मनीष बुधिया, मनोज राठौर और डॉ अभिषेक घाटके विशेष रूप से मौजूद थे। सभी डॉक्टरों ने घटना के बाद महत्वपूर्ण प्राथमिक उपचार की जानकारी दी।

           बैठक में जिले के सभी थानों से 15 प्रधान आरक्षक, 40 आरक्षक, 40 चालक और डीपीसीआर का स्टाफ मौजूद था। इसके अलावा स्नेक रेस्क्यू टीम और टीपीएल मैनेजर इनायत खान ने बैठक में शिरकत किया। बैठक के अन्त में पुलिस कप्तान ने सभी लोगों को सम्मानित भी किया।

                        

close