138 गुण्डा बदमाशों को पुलिस ने किया तलब…110 पर अलग अलग अपराध दर्ज…पुलिस का बयान…20 लीटर शराब भी बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—-शांति व्यवस्था कायम रखने पुलिस 138 गुण्डा और  निगरानी बदमाशों को थाना तलब किया। नववर्ष को ध्यान में रखते हुए की गयी कार्रवई में तलब किए गए सभी बदमाशों को समझाइश दी गयी। 116 गुंडा निगरानी बदमाश और असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी। ज़िले के 4 गुण्डा और निगरानी बदमाशों पर धारा 151 और  110 के तहत अपराध भी कायम किया गया। धारा 110 के तहत 2 गुण्डा एवं निगरानी बदमाशो पर अपराध दर्ज किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आगामी नववर्ष को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई कर कुल 138 गुण्डा और निगरानी बदमाशों को थाना तलब किया गया। जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया है। पुलिस ने बदमाशों को असामाजिक गतिविधइयों से दूर रहने को कहा है।

4 गुण्डा बदमाशों के खिलाफ धारा 151, 110 के अपराध कायम किया गया। धारा 107/116 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को अंजाम दिया गया। धारा 110 के तहत 2 मिलाकर कुल 116 बदमाश तत्वों के खिलाफ अपराध कायम किया गया। इसके अलावा बाकी बचे गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को समझाईश देकर छोड़ा गया है।

बीस लीटर शराब बरामद

सीपत पुलिस ने  20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम लोकनाथ कुम्हार है। लोकनाथ दर्राभाटा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि दर्राभाठा भांठापारा में लोकनाथ कुम्हार अपने घर से शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा के निर्देश पर घेराबंदी कर आरोपी लोकनाथ कुम्हार को पकड़ा गया। कब्जे से प्लास्टिक डिब्बा और बाटल में कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है।

close