पोषण अभियान समिति ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका व मितानिन बहनों का सम्मान

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल पूरा होने पर सेवा,समर्पण, सुशासन व गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान पोषण अभियान समिति के सदस्य रमन अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया। नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित आमंत्रण धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्यातिथि कन्हैया लाल अग्रवाल एवं सुभाष केसरी प्रमोद केसरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्हैयालाल अग्रवाल एवं मंचासीन अतिथियों के द्वारा बारी बारी से उपस्थित सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका एवं मितानिन बहनों को साल भेंट कर सम्मानित किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्हैयालाल अग्रवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में जो कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभाई है वह बहुत ही सराहनीय है। कोरोना काल में जब लोग अपने घर से निकलना बंद कर दिए थे ऐेसी परिस्थिति में कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपने जान को जोखिम में डालकर शासन के लिए जानकारी एकत्रित कर रही थीं। इस अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन रमन अग्रवाल के द्वारा किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close