प्राथमिक स्कूल प्रधान पाठक प्रमोशन काउंसिलिंग हो जाने के बावजूद अभी तक पदस्थापना नहीं

Shri Mi
3 Min Read

बिलाईगढ़।एल्बी शिक्षक संवर्ग के लिए शिथिल की गई लिए छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी पदोन्नति में वन टाइम रिलैक्सेशन योजना नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है। शिक्षको में जिला शिक्षा कार्यालय की कार्य प्रणाली की वजह से आक्रोश बढ़ रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नाराज शिक्षको का कहना है कि प्राथमिक स्कूल प्रधान पाठक प्रमोशन काउंसिलिंग हो जाने के बावजूद अभी तक पदस्थापना नहीं हुई है। इसी रोष के चलते छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े को पदोन्नति अतिशीघ्र करने के लिए दिए गए ज्ञापन में कहा कि पदोन्नति में पदांकन की प्रक्रिया एक हफ्ते के अंदर पूरी नही की गई तो मजबूरन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करने को विवश होना पड़ेगा।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़ कर लगभग सभी जिलों में सहायक शिक्षको की प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक के पद पर काउंसलिंग ,पदोन्नति व पदांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अधिकतर शिक्षकों को बीते कई महीनों से उच्च पद का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा उन्हें उच्च वर्ग का वेतनमान मिल रहा है।

लेकिन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में काउंसलिंग के बाद भी पदांकन की प्रक्रिया अटकी हुई है। जिसकी वजह से शिक्षको का वाजिब हक और उच्च पद का लाभ अधर ने अटका हुआ है। जिसकी वजह से पदोन्नत शिक्षको को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।हमारी मांग इस प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाना चाहिए ।

जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से फेडरेशन के प्रदेश संयुक्त सचिव बुधनी अजय , जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भारतमाता खटकर , मनीष डड़सेना , जिला मीडिया प्रमारी लुकेश्वर साहू , जिला सहसचिव प्रमोद बर्मन , जिला सलाहकार संजय मिश्रा, जिला प्रवक्ता अविनाश मिश्रा , ब्लाक अध्यक्ष बिलाईगढ़ सरयू कांत बंजारे , उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा, ब्लाक कोषाध्यक्ष चंपा साहू , ब्लाक सचिव श्रीमती कमरून निशा , संमेलाल साहू, भागवत साहू , शांतनु साहू , राजेश साहू , बिनोद डड़सेना , लाला बंजारे, बिसाहू कैवर्त , जोहित पटेल , सुरेश बंजारा , रामप्यारा जायसवाल, गौरीशंकर कर्ष, लालजी हिरवानी, झसराम साहू, आदि अधिक संख्या में सहायक शिक्षक उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close