प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा—2022 स्पोर्ट सर्टिफिकेट अपलोड करने का अंतिम अवसर

Shri Mi
2 Min Read
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा—2022 के तहत प्राध्यापक- कोच एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों को स्पोर्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर दिया गया है। उक्त दस्तावेज व जानकारी 8 जून से 13 जून 2023 तक अपलोड की जा सकेगी।
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद अभ्यर्थियों को इस संबंध में अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में  बिना हस्ताक्षरयुक्त प्रपत्र/प्रारूप के तथा अस्पस्पष्ट/अपूर्ण खेल प्रमाण पत्र आयोग को प्रस्तुत किए हैं, वे अभ्यर्थी भी उपरोक्त अवधि में स्पष्ट सूचनाएं भर कर पुनः स्पोर्ट सर्टिफिकेट अपलोड कर देवें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में तकनीकी सहायता/जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

श्री गुप्ता ने कहा कि आयोग द्वारा पूर्व में 3 मार्च से 13 मार्च 2023 तक अभ्यर्थियों को स्पोर्ट सर्टिफिकेट तथा इससे संबंधित सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन अपलोड करने का अवसर दिया गया था। इसके बाद 16 मार्च से 22 मार्च 2023 तक भी इस संबंध में पुनः अवसर प्रदान किया गया था।

उक्त अवधि में कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा स्पोर्ट सर्टिफिकेट तथा इससे संबंधित सूचनाएं अपलोड नहीं की गई है। ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा वांछित सूचना व सर्टिफिकेट अपलोड करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। स्पोर्ट सर्टिफिकेट संबंधी प्रारूप आयोग की वेबसाइट पर प्रेस नोट के साथ तथा एग्जाम डैशबोर्ड के इंस्ट्रक्शन/लिंक्स सेक्शन में उपलब्ध है।

अभ्यर्थियों को स्पोर्ट सर्टिफिकेट संबंधी सूचना इस प्रारूप में भरकर, प्रमाण-पत्र की हस्ताक्षरित प्रति के अपलोड करनी होगी। निर्धारित अवधि में सूचना प्रेषित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को आगामी चयन प्रक्रिया में विचारित नहीं किया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी। आॅफलाइन प्रेषित सूचनाएं स्वीकार्य नहीं की जाएंगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close