Google search engine

नम्बर वन रहे संभाग में कार्य भार ग्रहण नही करने वाले शिक्षको की पदोन्नति होगी निरस्त..वरिष्ठता सूची में निचले क्रम के शिक्षको को मिलेगा लाभ?

Rajasthan News, CG Teacher Promotion, Promotion News, CG Teacher,Teacher Promotion,

अम्बिकापुर :सरगुजा संभाग के जिन पदोन्नत शिक्षको ने कार्यभार ग्रहण नही किया है उन पर 13 का आंकड़ा भारी पडने जा रहा है। वही पदोन्नति से वंचित बहुत से शिक्षको के लिए 13 का आंकड़ा अच्छी खबर भी ला सकता है।

Join WhatsApp Group Join Now

सरगुजा संभाग में एजुकेशन और ट्रायबल संवर्ग के सहायक शिक्षक से शिक्षक के पद और शिक्षक से मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण कर आदेश जारी हो चुके हैं।

अब विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिन शिक्षको ने कार्य भार ग्रहण करने के लिए पदोन्नत संस्था में अतिरिक्त समय की मांग की थी उन पर सुहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए 12 मई तक का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है।इसके बाद किसी भी प्रकार की समयावधि विचार नही की जायेगी।

सरगुजा संयक्त शिक्षा संचालक कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया है कि अतिरिक्त समय मे कार्य भार ग्रहण नही करने वाले शिक्षकों की पदोन्नति आदेश निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

बताते चले की बस्तर संभाग के बाद सरगुजा संभाग में सबसे पहले पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हुई और पदस्थापना आदेश भी जारी हो गए। वही दुर्ग, बिलासपुर व रायपुर इस क्रम में पिछड़ गए। बिलासपुर और दुर्ग संभाग में हिंदी के विषय के शिक्षको काउंसलिंग ही नही हो पाई जबकि इस मामले में सरगुजा के शिक्षको के कार्य आदेश जारी हो चुके है।

इधर उन शिक्षको की ओर से मांग उठी है जो पदोन्नति की वरिष्ठता सूची में निचले क्रम में थे जिसकी वजह से वे पदोन्नति में चूक गए वे अब आस लेकर बैठे है कि जिन शिक्षको की पदोन्नति हो गई है।

लेकिन वे 12 मई तक अगर सम्बंधित कार्यलय में कार्यभार ग्रहण नहीं करते है तो वे पदोन्नति से अपात्र हो जायेगे ऐसे में पदों के हिसाब से पदोन्नत शिक्षकों की संख्या कम होगी। जिस वजह से बचे हुए पदों पर वेटिंग शिक्षकों की पदोन्नति हो सकती है।इस संबंध में कई शिक्षक शिक्षक संघो में माध्यम से जेडी कार्यालय में ज्ञापन दे सकते है। जिससे वरिष्ठता क्रम में जो शिक्षक बहुत नीचे थे उनकी पदोन्नति का रास्ता साफ हो सके।

close
Share to...