Q/A on 2000 note rollout: नोटबंदी 2.O से जुड़े 10 बड़े सवाल और उसके जवाब यहां पढ़िए

Chief Editor
5 Min Read

Q/A on 2000 note rollout:  2016 में हुई नोटबंद की बाद रिजर्व बैंक ने अब 2000 के नोटों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. आरबीआई ने शुक्रवार शाम को गाइलाइन जारी करते हुए बताया है कि तत्तकाल प्रभाव से 2000 के नोट प्रचलन से बाहर है. लेकिन फिलहाल है भारतीय करंसी के तौर पर यह बना रहेगा. इसे लेकर यहां हम आपके हर सवाल के जवाब देंगे

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्यों किए RBI ने 2000 के नोटो को बंद
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 24(1) के तहत नवंबर 2016 में 2000 के बैंकनोट की शुरुआत 500 और 1000 की नोटबंदी को संभालने और जनता को राहत देने के लिए की गई थी.  लेकिन 2018-19  में  रिजर्व बैंक ने पाया कि लोगों में 2000 के नोटों को लेकर कुछ परेशानियां जिसे ध्यान में लाते हुए ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने इन नोटों की छपाई को बंद कर दिया था.

लेकिन छपाई बंद करने से पहले ज्यादातर  2000 के नोटों को मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे इसी के कारण वह  4-5 सालों के बाद आखिरी चलन में हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिजरेव बैंक ने “Clean Note Policy” के तहत इन्हें  सर्कुलेशन से बाहर कर दिया.

क्या है भारतीय रिज़र्व बैंक  की “Clean Note Policy”
यह आरबीआई  के जरिए  अपने सभी बैंकों के ग्राहको को अच्छी गुणवत्ता वाले बैंक नोटों की उपलब्धता  को सुनिश्चित कराने  के लिए बनाई गई नीति है. इसी के जरिए  आरबीआई ने 2000 के नोटों को सर्कुलेशन से आउट किया है.Q/A on 2000 note rollout

क्या बंद हो गए 2000 के नोट ?
नहीं,आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक 2000 के नोटों को अभी भी भारतीय करंसी का दर्जा प्राप्त रहेंगा. लेकिन  30 सिंतबर तक आरबीआई  की कोशिश है मार्केट में सर्कुलेटिड सारे नोट वापस बैंक में आ जाए.

क्या 2000 के नोटों का अभी इस्तेमाल हो पाएगा?
हां, फिलहाल ग्राहक अभी भी इन नोटों को लेनदेन के लिए  इस्तेमाल कर सकते है. वह 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक में जाकर बदलवा सकते है.

नोट को बैंक से बदलने के लिए ग्राहकों को क्या करना होगा
जनता अपने पास मौजूद 2000 के नोटों को जमा करने और बदलने के लिए अपने बैंक से संपर्क कर सकती हैं. इसके अलवा उनके खातों में  2000 के नोटों को जमा करने और बदलने की सुविधा 30 सितंबर तक सभी बैंकों में रहेंगी.बदलने की सुविधा  आरबीआई के 19 रिजनल कार्यालयों (आरओ) में भी होगी.

क्या बैंक खाते में ₹2000 के नोट जमा करने की कोई सीमा है?
भारतीय रिजर्व बैंक के अधीन  बैंक  अपने ग्राहक को केवाईसी  के मौजूदा मानदंडों के अधीन बिना रोकटोक के खातों में इसे जमा किया जा सकता है.

कितनी निश्चित राशि के तहत ₹2000 के बैंक नोटों में बदल सकते है?
ग्राहक एक बार में ₹20,000/- की सीमा तक ₹2000 के नोटों का अपने बैंकों से बदल सकते हैं.

कब से बदले जा सकेंगे नोट
भारतीय रिज़र्व बैंक  की गाइडलाइन जारी होने के बाद से 23 मई, 2023 से बैंक शाखाओं या आरबीआई के रिजनल ऑफिसिस ने 2000 के नोटों को बदला जा सकेगा.

क्या होगा यदि कोई ₹2000 के नोट तुरंत जमा/बदल नहीं सकता है?
भारतीय रिजर्व बैंक  ने ग्राहको ने पूरी प्रक्रिया को जनता के लिए आसान बनाने के लिए,2000 के नोट जमा करने और/या बदलने के लिए चार महीने से अधिक समय सीमा दी है इसलिए ग्राहको को  बैंक इस समय सीमा में लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करेंगा.Q/A on 2000 note rollout

यदि कोई बैंक बैंक नोट को बदलने/जमा करने से मना कर दे तो क्या होगा?
ग्राहकों को अगर बदलाव की अवधि में किसी भी तरह की  शिकायत होगी तो ग्राहक पहले संबंधित बैंक से संपर्क कर सकते हैं. यदि बैंक शिकायत दर्ज करने के 30 दिनों की अवधि के भीतर जवाब नहीं देता तो शिकायतकर्ता रिज़र्व बैंक – एकीकृत लोकपाल योजना (आरबी) के तहत(cms.rbi.org.in) शिकायत दर्ज करा सकता है.

close