Rain Alert-पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश,NDRF की कई टीम तैनात

Shri Mi
3 Min Read

Rain Alert/देशभर में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है. इस वक्त बारिश का कहर सबसे ज्यादा हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में भी ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं. यही वजह है कि उत्तर भारत में भारी बारिश के बाद मची इस तबाही के बाद 41 और लोगों की जान जाने की है. राहत और बचाव अभियान तेज करने के लिए सेना और एनडीआरएफ की कई टीम को तैनात किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले दो दिन में राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है. सुक्खू का कहना है कि पिछले 50 सालों में राज्य में इतनी भारी बारिश नहीं देखी गई है. उन्होंने कहा कि चंद्रताल में लाहौल और स्पीति में पागल और तेलगी नाले के बीच फंसे 400 पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं.

किन राज्यों में हुई कितनी मौतें
उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के दौरान भूस्खलन और अन्य संबंधित घटनाओं में रविवार को 9 लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हुए.

मौसम विभाग की ओर से फिलहाल मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने के मद्देनजर प्रशासन को ‘रेड अलर्ट’ पर रहने को कहा गया है. कई स्थानों पर भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई मार्ग बंद हो गए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश के बाद 17 लोगों की मौत होने की खबर है. पंजाब और हरियाणा में करीब 9 लोगों की मौत हुई.

उत्तर भारत में दिल्ली में यमुना सहित कई नदियां उफान पर हैं. क्षेत्र में कई सड़कें और आवासीय इलाके घुटने तक पानी में डूब गए हैं. कई जगहों पर सैलाब में वाहन बहते नजर आए.

रविवार को रिकॉर्ड बारिश के कारण नगर निकाय भी स्थिति सुधारने में असहाय नजर आए. उत्तर भारत के चार राज्यों में हो रही भारी बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की कुल 39 टीम तैनात की गई हैं. अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ की 14 टीम पंजाब में काम कर रही हैं, जबकि एक दर्जन टीम हिमाचल प्रदेश, आठ उत्तराखंड और पांच हरियाणा में तैनात हैं.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close