Rajasthan बड़ा फैसला: पिछली सरकार के टेंडरों पर लगाई रोक,वित्त विभाग ने आदेश किया जारी

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले दिन से ही एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा ने आज शुक्रवार को पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कई फैसले लिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं इसके कुछ देर बाद ही वित्त विभाग से भी एक आदेश जारी हुआ है, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा पूर्व की गहलोत सरकार के समय के सभी टेंडरों पर रोक लगाई है।

बता दें इसको लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। पूर्व के आदेशों में भी सबंधित मंत्री और सीएम की सहमति के बाद ही कामकाज हो सकेंगे। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन कार्यों के टेंडर अभी जारी नहीं किए गए है।

उन्हें आगामी निर्देशों तक आमंत्रित नहीं किया जाए। जिन कार्यों के टेंडर आमंत्रित करने के उपरांत कार्य आदेश नहीं दिए गए है। उनके कार्य आदेश आगामी निर्देश तक जारी नहीं किए जाए। जो कार्य कार्या आदेश के उपरांत प्रारंभ नहीं हुए है। उन्हें आगामी निर्देशों तक प्रांरभ नहीं किए जाए। कार्यादेश के स्थगित एवं लंबित रखा जाए।

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा ने सभी विभागों के प्रमुखों को आदेश जारी किए है। उल्लेखनीय है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के बाद सीएम भजन लाल शर्मा को यह बड़ा आदेश माना जा रहा है। इससे पहले आज सीएम ने गृह विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है। सीएम ने अधिकारियों से साफ कहा कि कानून का राज कायम होना चाहिए। किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं करेंगे।

School से लौट रही बच्ची से रेप की कोशिश,आरोपी गिरफ्तार

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close