आपणो राजस्थान

Rajasthan News: College छात्रा की इज्जत हुई तार-तार, अपहरण के बाद कई जगहों पर ले जाकर युवती से किया दुष्कर्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan News: प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक College की छात्रा से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा की किडनैपिंग के बाद उसे कई जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पीड़ता ने सांगानेर सदर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसआई आशुतोष सिंह ने जानकारी दी कि सांगानेर सदर निवासी एक युवती (22) College की छात्रा है। युवती ने शिकायत में बताया कि काफी समय से उसके सिर में समस्या थी। परिजनों ने उसका कई जगहों पर उपचार करवाया। 27 जुलाई 2021 को युवती के परिजन इलाज के युवती को लेकर लिए झुंझुंनू के चिड़ावा स्थित एक जगह पर लेकर गए थे। जिसके बाद से युवती को लेकर इलाज के लिए परिजन वहां आने-जाने लगे।

फरवरी 2023 में युवती की मुलाकात बीकानेर निवासी बाग अली (37) से हुई। बातचीत में बाग अली ने युवती को बीमारी से ठीक करने का झांसा दिया और बहाने से युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। बाद में आरोपी ने युवती को कॉल और वॉट्सऐप मैसेज के जरिए उसे झांसे में ले लिया। युवती ने शिकायत में बताया कि 3 मार्च को आरोपी बाग अली ने घर के पास उसे मिलने बुलाया। बाद में आरोपी ने युवती को बहला-फुसलाकर बस में बैठाकर उसे अपने साथ ले गया। आरोपी बाग अली युवती को लेकर झुंझुनूं और बीकानेर पहुंचा।

YOUR EXISTING AD GOES HERE

CG News-प्रदेश का पहला जिला अस्पताल, जहां मिलेगी MRI जांच की सुविधा

आरोपी बाग लगी ने बीकानेर के एक होटल युवती के साथ रेप किया। इसके बाद युवती के साथ कई जगहो पर ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। दूसरी ओर युवती के परिजनों ने थाने में युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने 9 दिन के बाद 12 मार्च को युवती को बेसुध हालत में बीकानेर से खोज निकाला।पुलिस को देख पीड़िता ने आपबीती सुनाई। युवती की शिकायत पर आरोपी को दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।

7th pay Commission :कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, DA में 4 फीसद की वृद्धि जल्द,खाते में आएंगे इतने रुपए, मिलेगा लाभ

भाभी की जगह परीक्षा देने आई ननद को पकड़ा
Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE