SSC CHSL Result: एसएससी सीएचएसएल का रिजल्ट घोषित, यहां Direct Link से करें चेक

Shri Mi
2 Min Read

SSC CHSL Result-कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्किल टेस्ट के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

SSC CHSL-2021 टियर 2 का परिणाम 16 दिसंबर, 2022 को घोषित किया गया था। कुल 35,023 उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, 4374 उम्मीदवारों को CAG में DEO के पद के लिए DEST में उपस्थित होने के लिए और 1511 उम्मीदवारों को DEST में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।

डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में उपस्थित होने के लिए कुल 14873 उम्मीदवारों ने टाइपिंग टेस्ट (लिस्ट-I), 220 उम्मीदवारों ने DEST (CAG) (लिस्ट-II) और 1067 उम्मीदवारों ने DEST (CAG के अलावा) (लिस्ट-III) (अनंतिम रूप से) पास किया।

एसएससी सीएचएसएल परिणाम 2021

SSC CHSL Result 2021 – LDC/JSA & PA/SA

SSC CHSL Result 2021 – DEO IN CAG

SSC CHSL Result 2021 – DEO OTHER THAN CAG

SSC CHSL 2021 Result: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
  • सीएचएसएल कौशल परीक्षा परिणाम लिंक पर अगला लिंक
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा
  • रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close