Rajasthan News: आबकारी इंस्पेक्टर और 3 दुकानों के लाइसेंस निलंबित

Shri Mi

Rajasthan News।जयपुर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान पाली जिले में शराब की दुकानों पर बिक्री के कार्य की निगरानी में लापरवाही बरतने पर 1 आबकारी इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है। साथ ही, पाली शहर में संचालित 3 शराब की दुकानों पर रात्रि 8 बजे बाद मदिरा बिक्री किए जाने पर इन दुकानों के अनुज्ञापत्र निलंबित किए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आचार संहिता के मद्देनजर रात्रिकालीन गश्त के दौरान पाली शहर में 3 दुकानों पर रात्रि 8 बजे बाद मदिरा की बिक्री किया जाना पाया गया।

इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों दुकानों के अनुज्ञापत्र निलंबित किए गए। इस प्रकरण में जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रस्ताव पर लोकसभा चुनाव के कार्य में बरतने के कारण पाली के आबकारी निऱीक्षक संजय अखवात को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

श्री गुप्ता ने बताया कि इस अधिकारी के खिलाफ राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील), नियम 1958 के अंतर्गत विभागीय जांच शुरू की गयी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close