Rajasthan Politics:प्रदेश मे ED की एंट्री,मंत्री बोले…

Shri Mi
3 Min Read

Rajasthan में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की एंट्री को लेकर अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को सचिवालय में मीडिया से बात करते कहा, ईडी को जो कार्रवाई करनी है वो करें, ताकि स्थितियां साफ हो जाएं। चुनाव में वैसे भी बीजेपी वाले ईडी-सीबीआई को बुलाते ही हैं, इसमें दो राय नहीं है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताते चलें कि हाल ही में सचिवालय की योजना भवन में मिले करोड़ों रुपये के बाद गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष लगातार सरकार पर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप लगाते हुए ईडी से जांच की मांग कर रहा है। विपक्ष के इन आरोपों पर गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, बीजेपी वाले चुनाव में ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई को बुलाते ही हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में तो ईडी आ भी चुकी है, बीजेपी वाले मांग कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ईडी को पत्र लिखें, लेकिन मुख्यमंत्री के पत्र लिखने से ईडी आती है क्या? चुनाव आने वाले हैं, भाजपा वाले ईडी को लाना चाहते हैं तो लाएं।

इससे पहले महंगाई राहत कैंप के निरीक्षण के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा की ओर से सात जून को भ्रष्टाचार को लेकर सचिवालय का घेराव किए जाने की घोषणा पर कहा कि उन्हें भाजपा मुख्यालय का घेराव करना चाहिए।

कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले बीजेपी को देखना चाहिए कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तो बीजेपी में है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस महंगाई खत्म करती है, लेकिन भाजपा महंगाई बढ़ाती है। जनता से जो वादे किए उन पर केंद्र की मोदी सरकार कहीं भी खरी नहीं उतरी। इनके जवाब देने के बजाय बीजेपी के नेता सिर्फ भाषणबाजी कर रहे हैं।

खाचरियावास ने हमला बोलते हुए कहा कि पहले वह (भाजपा) कहते थे काला धन लेकर आएंगे, देश में गरीबी मिटाएंगे। कहां गए 15 लाख और अच्छे दिन के वादे? पीएम ने पहले 500 और 1000 ने नोट बंद किए, आज 2000 का नोट बंद कर रहे हैं।

खाचरियावास ने कहा कि झूठी और पाखंडी केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों और नियत को अब जनता जान चुकी है। जनता इनके किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आएगी, हिंदू-मुस्लिम का खेल भी अब खत्म हो गया है।

बता दें कि सचिवालय से कुछ कदम दूरी पर योजना भवन की बेसमेंट में रखी अलमारी में मिली करोड़ों की नकदी और गोल्ड के बाद बीजेपी ने आईटी विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सात जून को सचिवालय घेराव का एलान किया है। इसके साथ ही बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि वह इस पूरे मामले की जांच के लिए ईडी को पत्र लिखें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close