Rajasthan: 11 लाख की अवैध शराब जब्त, नाकाबंदी में पुलिस ने पिकअप को रोका

Shri Mi
1 Min Read

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की सदर थाना पुलिस ने एक पिकअप शराब दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर पिकअप में पशुआहार की आड़ में 11 लाख रुपये की देशी शराब छिपाकर ले जा रहे थे। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पिकअप को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से शराब बरामद की गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि शनिवार को सदर थाना अधिकारी हरेंद्र सिंह सोदा के निर्देश पर हाईवे रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एक पिकअप को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें से देशी शराब के 300 कार्टून बरामद किए।

जिसके पुलिस ने पिकअप को जब्त कर आरोपी कोटा निवासी तेजकरण पारेता पुत्र रामकल्याण पारेता और बांरा निवासी महावीर धानुक पुत्र श्याम लाल बांसफोड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अवैध शराब कहां से लगा थे और कहां लेकर जा रहे थे, इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा रह है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close