Rajsathan-समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तर की उत्तर कुंजी जारी,इस तारीख तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

Digital Signature, SBI New service, Rajasthan, ed,Gmail Blue Tick, Atiq Ashraf Murder, ICAI, CG Hospital, Rajasthan, Atiq Ahmed Murder, MP News, CG NEWS, news,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तर भर्ती- 2022 की 6 चरणों में आयोजित परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www-rsmssb-rajasthan.gov.in पर जारी कर दी है।
बोर्ड सचिव श्री संजय कुमार माथुर ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी प्रश्न या उसके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क 100 रुपए के साथ 2 अप्रैल 2023 समय 00ः01 बजे मध्य रात्रि से 4 अप्रैल 2023 समय 23:59 बजे मध्य रात्रि तक अपनी ऑनलाइन आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या एवं उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही परीक्षार्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करें।
ऐसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति-
परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपए की दर से देय शुल्क का ई- मित्र पेमेंट गेटवे या ई-मित्र किओस्क के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। भुगतान के लिए ई-मित्र द्वारा सर्विस चार्जेज अलग से वसूल किए जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी। आपत्तियों के लिए पोर्टल पर वांछित प्रमाण आवश्यक जानकारी सहित ऑनलाइन संलग्न करने होंगे।
Rajasthan-प्रेमजाल में फांसने के बाद ब्लैकमेल कर एक लाख 21 हजार रुपये ऐंठे,यहाँ का मामला
READ