Rangbhari Ekadashi 2024: जाने कब मनाई जाएगी रंगभरी एकादशी, ये उपाय करने से मिलेगा शिव-पार्वती का आशीर्वाद

Shri Mi
3 Min Read

Rangbhari Ekadashi 2024,Rangbhari Ekadashi ke Upay: वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। वहीं, बात जहां एकादशी की हो तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन, एक ऐसी एकादशी है, जिसमें विष्णु नहीं बल्कि भोलेनाथ की पूजा की जाती है। हालांकि उस दिन ही आमलकी एकादशी मनाई जाती है। इस साल रंगभरी एकादशी 20 मार्च दिन बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन जो लोग व्रत रखते हैं और कुछ उपाय करते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है।

Rangbhari Ekadashi 2024,Rangbhari Ekadashi ke Upay।मान्यता है, कि रंगभरी एकादशी के दिन ही भगवान शिव माता पार्वती को विवाह के बाद पहली बार काशी लेकर आए थे। तब उनके भक्तों ने उनका स्वागत रंग और गुलाल से किया था। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को हर साल रंगभरी एकादशी मनाई जाती है और उस दिन शिव जी की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ और माता गौरी को पूजा में गुलाल अर्पित करते हैं।

Rangbhari Ekadashi ke Upay: वैवाहिक जीवन की समस्या दूर करने के लिए रंगभरी एकादशी के दिन करें ये उपाय
अगर आपके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या है तो आपको रंगभरी एकादशी पर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र, लाल या गुलाबी गुलाला और माता पार्वती को सिंदूर के साथ सुहाग की सामग्री अर्पित करें। इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन सुखमय होगा और प्रेम संबंध भी मजबूत होंगे।

Rangbhari Ekadashi 2024,Rangbhari Ekadashi ke Upay।रंगभरी एकादशी वाले दिन आप भगवान शिव और माता पार्वती को पूजा के समय अक्षत जरूर अर्पित करें। इस बात का ध्यान रहे कि अक्षत के चावल टूटे हुए न हों। इससे रिश्तों में आई दरारें दूर होंगी।

अगर विवाह होने में समस्या आ रही है तो रंगभरी एकादशी के दिन व्रत रखकर माता पार्वती और शिव जी की पूजा करें। भगवान भोलेनाथ को 108 बेलपत्र और पीले फूल अर्पित करें। शिव और शक्ति का गठबंधन कराएं। उसके बाद शिव-शक्ति से शीघ्र विवाह के लिए प्रार्थना करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close