महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार करने वाला रैपिडो ड्राइवर गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

बेंगलुरु। बेंगलुरु पुलिस ने महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार करने वाले रैपिडो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त सी.के. बाबा ने ट्वीट किया, ”आरोपी मानसिक रूप से बीमार है।”

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु सिटी पुलिस (बीसीपी) ऐसी अशोभनीय हरकतें बर्दाश्त नहीं करेगी! व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने खुद को रैपिडो बाइक राइडर के तौर पर पेश किया था।

गौरतलब है कि अथिरा पुरूषोत्तम नाम की एक महिला ने 21 जुलाई को ट्वीट किया जिसमें उसने कहा था कि वह टाउन हॉल बेंगलुरु में मणिपुर हिंसा के विरोध-प्रदर्शन के लिए गई थी और कार्यक्रम स्थल से घर जाने के लिए एक रैपिडो ऑटो बुक किया था। हालांकि, कई बार राइड कैंसिल होने के बाद उसने घर वापस जाने के लिए रैपिडो बाइक लेने का फैसला किया।

महिला ने बताया कि हैरत की बात है कि ड्राइवर एक अलग बाइक पर आया था। उसने बताया था कि रैपिडोबाइकएप पर पंजीकृत बाइक की सर्विसिंग चल रही थी। महिला ने उसके एप के जरिए बुकिंग करके पुष्टि की और यात्रा शुरू की।

महिला ने कहा कि ड्राइवर सुनसान इलाके में बाइक लेकर गया, जहां आसपास कोई अन्य वाहन नहीं था। चौंकाने वाली बात यह है कि ड्राइवर एक हाथ से चलती बाइक पर मास्टरबेट करने लगा। अपनी सुरक्षा के डर से वह पूरी घटना के दौरान चुप रही।

अथिरा पुरूषोतमन ने कहा कि यात्रा समाप्त होने और उसके ऑनलाइन भुगतान करने के बाद ड्राइवर ने उसे लगातार व्हाट्सएप पर कॉल और मैसेज किए। महिला कार्यकर्ता ने कहा कि उसे उत्पीड़न रोकने के लिए उसका नंबर ब्लॉक करना पड़ा।

महिला ने ड्राइवर के साथ हुई चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें ड्राइवर ने ‘किस’ और दिल वाले इमोजी का इस्तेमाल किया और ‘लव यू’ मैसेज भी भेजा था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close