MS धोनी की इस एक बात को सुनकर रवींद्र जडेजा ने एक ओवर में ठोक दिए पांच छक्के

Shri Mi
3 Min Read

IPL 2021 में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ कमाल कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के इस खिलाड़ी ने बैट, गेंद और फील्डिंग से ऐसा समां बांधा कि आरसीबी का बंटाधार हो गया. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 62 रन की पारी खेलने के साथ ही तीन विकेट लिए और एक रन आउट भी किया. इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा कि उनके लिए क्रिकेट मैदान पर इससे बेहतर दिन कभी नहीं रहा. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए अब तक इससे बेहतर कोई दिन रहा है. मैं अपनी फिटनेस, कौशल और सभी पहलुओं पर काम कर रहा हूं. सौभाग्य से इसका फायदा मिला. ऑलराउंडर का काम बहुत मुश्किल होता है. आपको प्रत्येक विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होता है.’

Join Our WhatsApp Group Join Now

रवींद्र जडेजा ने इस मैच में बैटिंग के दौरान हर्षल पटेल के एक ओवर से 37 रन बटोरे. इसके जरिए उन्होंने आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने में क्रिस गेल की बराबरी कर ली. गेल ने 2011 में एक ओवर में 37 रन बनाए थे. जडेजा ने लगातार पांच छक्के लगाए और 25 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. वे 28 गेंद में 62 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने बैटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के इनपुट से उन्हें काफी फायदा हुआ. बकौल जडेजा,

मैं तेज शॉट लगाने पर ध्यान दे रहा था. माही भाई ने मुझसे कहा कि वह ऑफ साइड के बाहर गेंद डालेगा. अच्छी बात रही कि वह बल्ले से कनेक्ट हो गई.

जडेजा फील्डिंग के दौरान काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी गिनती अभी के समय के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में होती है. इससे जुड़ी अपनी ट्रेनिंग के बारे में रवींद्र जडेजा ने कहा, ‘ट्रेनिंग के दौरान मैं एक साथ सब कुछ नहीं करता हूं. मैं एक दिन स्किल पर काम करता हूं. फिर ट्रेनिंग और अगले दिन फिटनेस पर मेहनत करता हूं.’उन्होंने आज भी एक रन आउट किया. हालांकि आज जडेजा के पास कोई कैच नहीं गया. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आज उनका दिन नहीं था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close