RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव,खुद को किया आइसोलेट

Chief Editor

दिल्ली।भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गवर्नर ने कहा कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और अपने कार्यालय का काम कर रहे हैं। गवर्नर ने कहा है कि फिलहाल उनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं।साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने की बात कही है जो हाल ही में उनके संपर्क में आए थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गवर्नर शक्तिकांत दास ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जांच में मैं कोविड-19 संक्रमित पाया गया हूं। बाहरी लक्षणों से ऐसा लगता नहीं है। बहुत ठीक-ठाक महसूस कर रहा हूं। उन लोगों को सजग कर दिया है, ​जो हाल में मेरे नजदीक आए थे। लोगों से अलग रह कर काम जारी रखूंगा। मैं सभी डिप्टी गवर्नरों और अन्य अधिकारियों से वीडिया कॉन्फ्रेंस व फोन के जरिए संपर्क में हूं।’ आपको बता दें, रिजर्व बैंक में चार डिप्टी गवर्नर हैं।

वहीं भारत में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 55 हजार से कम रही जबकि करीब तीन महीने के बाद एक दिन में मृतकों की संख्या घटकर 578 हुई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 50,129 नए मरीजों के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 78,64,811 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,18,534 हो गया है।

close